अमेरिका से डिपोर्ट हुए 209 भारतीयों में 33 हरियाणवी
नई दिल्ली, 9 जनवरी - अमरीका ने अवैध रूप से रह रहे और बॉर्डर क्रॉस करने के मामलों में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए 209 भारतीय नागरिकों को डिपोर्ट कर दिया। इनमें हरियाणा के 33 सहित पंजाब, गुजरात और उत्तर प्रदेश के युवा शामिल हैं। सभी डिपोर्ट भारतीय बुधवार शाम करीब 6 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर लंबी कागजी कार्रवाई के बाद रात करीब 12 बजे उन्हें परिजनों के सुपुर्द किया गया। डिपोर्ट युवाओं ने बताया कि उन्हें सोमवार को अमरीका के कैलिफोर्निया से आर्मी के विमान में लाया गया। उसमें भारत के अलावा पाकिस्तान सहित कई अन्य देशों के करीब 600 युवक-युवतियां सवार थीं। इनमें से 209 लोग भारत पहुंचे।
#अमेरिका
# डिपोर्ट
# भारतीयों
# हरियाणवी

