राज्य की सरकार तय करे कि कब VB G-RAM-G योजना में अल्पविराम देना है- अनुराग ठाकुर 

हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), 9 जनवरी - भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "MNREGA में 100 दिन के रोजगार का प्रावधान था, कांग्रेस बताए कि 100 दिन में कितने लोगों को रोजगार मिला...VB G-RAM-G में 125 के रोजगार का प्रावधान है..जब फसल का समय आता था, तो वो MNREGA को बंद नहीं करते थे। हमने VB G-RAM-G में कहा है कि मजदूर किसानी में भी कमाए और VB G-RAM-G योजना में भी कमाए, तो राज्य की सरकार तय करे कि कब VB G-RAM-G योजना में अल्पविराम देना है। लेकिन इसके बावजूद भी 125 दिन का रोजगार देना ही है।  

#VB G-RAM-G योजना
# अनुराग ठाकुर