सिरमौर के हरिपुरधार में निजी बस दुर्घटनाग्रस्त, राहत और बचाव कार्य जारी 

सिरमौर (हिमाचल प्रदेश), 9 जनवरी - सिरमौर ज़िले के हरिपुरधार क्षेत्र में अभी कुछ देर पहले एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां जीत कोच नामक निजी बस गहरी खाई में गिर गई। जानकारी मिली है कि बस हरिपुरधार से नोहराधार की तरफ जा रही थी। बताया जा रहा है कि बस के अंदर और छत पर भी सवारियां भरी हुई थी। दुर्घटना में करीब आधा दर्जन लोगों के मरने की अपुष्ट सूचना है।

#सिरमौर
# हरिपुरधार
# निजी बस