ईरान में खामेनेई शासन के खिलाफ सड़कों पर बवाल, नेट-फोन सेवा रोकी; हवाई क्षेत्र बंद


देशभर में जारी हिंसक प्रदर्शन के बीच ईरान ने तेहरान के मुख्य हवाई अड्डे को बंद कर दिया है और देश भर में हवाई रक्षा प्रणालियों को सक्रिय कर दिया है। गुरुवार रात को देशव्यापी सरकार विरोधी प्रदर्शनों में अचानक तेजी देखने को मिली है। वहीं विरोध प्रदर्शन तेज होने के बाद इंटरनेट और फोनकॉल सेवाएं बंद कर दी गई है।  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (8 जनवरी) को धमकी दी कि अगर ईरानी अधिकारी विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को मारना शुरू करते हैं, तो वाशिंगटन उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा और चेतावनी दी कि उन्हें "बहुत कठोर दंड" दिया जाएगा। इधर खामेनेई शासन ने एयरस्पेस बंद कर दिया है। 

#ईरान