प्रधानमंत्री का ये प्रयास रहा है कि गठबंधन मजबूती से बढ़े- चिराग पासवान
नई दिल्ली, 18 दिसंबर - केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "भाजपा न सिर्फ़ NDA गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी है, बल्कि भाजपा नेतृत्व, प्रधानमंत्री का ये प्रयास रहा है कि गठबंधन मजबूती से बढ़े और इसी का परिणाम है जिस तरीके का जनादेश बिहार विधानसभा चुनाव में देखने को मिला... यह दिखाता है कि जब सभी पार्टियां ईमानदारी से काम करती हैं, तो ऐसे नतीजे मिलते हैं... जिस तरह से जे.पी. नड्डा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी को बखूबी निभाया, हमें उम्मीद है कि मौजूदा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, नितिन नबीन भी उतनी ही लगन से काम करेंगे। मेरे लिए यह बहुत खुशी की बात है कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी, भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मेरे राज्य बिहार से आते हैं... मैं अपनी और अपनी पार्टी की तरफ से उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।

