प्रधानमंत्री मोदी के ओमान दौरे पर, सेक्रेटरी अरुण कुमार चटर्जी ने दिया बयान
नई दिल्ली, 12 दिसंबर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओमान दौरे पर, सेक्रेटरी (CPV & OIA) अरुण कुमार चटर्जी ने कहा, "ओमान सल्तनत के राष्ट्राध्यक्ष, सुल्तान हैथम बिन तारिक अल सईद के बुलावे पर प्रधानमंत्री मोदी 17 और 18 दिसंबर 2025 को ओमान जाएंगे। प्रधानमंत्री के साथ एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी होगा। फरवरी 2018 में अपने पिछले दौरे के बाद यह प्रधानमंत्री का ओमान सल्तनत का दूसरा दौरा है... यह दौरा बहुत अहम है क्योंकि यह तब हो रहा है जब भारत और ओमान मिलकर राजनयिक संबंध बनने की 70वीं सालगिरह मना रहे हैं... इसके तहत कई पहलें पहले ही की जा चुकी हैं और कुछ पर काम चल रहा है।
#प्रधानमंत्री मोदी
# ओमान
# अरुण कुमार चटर्जी

