लोकसभा में रीजीजू ने दीपेंद्र हुड्डा से कहा, ‘खिलाड़ियों में झगड़ा मत लगाइए’
नई दिल्ली, 12 दिसंबर - संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने शुक्रवार को लोकसभा में कांग्रेस सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए उनसे कहा कि ‘‘खिलाड़ियों में झगड़ा मत लगाइए।’’ पूर्व खेल मंत्री रीजीजू ने कांग्रेस सांसद हुड्डा से यह भी कहा कि वह सदन में चर्चा में भाग लेने के लिए तैयारी करके नहीं आए।
हुड्डा ने वर्ष 2025-26 के लिए अनुदानों की अनुपूरक मांगें-प्रथम बैच और संबंधित विनियोग (संख्याक4) विधेयक, 2025 पर चर्चा की शुरुआत की। उन्होंने खेलों के लिए बजटीय आवंटन का विषय उठाते हुए कहा कि ओलंपिक, राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में 50 प्रतिशत पदक हरियाणा के खिलाड़ी लेकर आते हैं, लेकिन सबसे अधिक पदक लाने वाले राज्य को ‘खेलो इंडिया’ में सबसे कम बजट दिया जा रहा है।
#लोकसभा
# रीजीजू
# दीपेंद्र हुड्डा
# खिलाड़ियों

