धर्मेंद्र जी जैसा व्यक्तित्व, उनके जैसा कलाकार सदियों में कोई एक होता है- रेखा गुप्ता

नई दिल्ली, 11 दिसंबर - दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिवंगत दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा पर कहा, "धर्मेंद्र जी जैसा व्यक्तित्व, उनके जैसा कलाकार और समाज को समर्पित व्यक्ति सदियों में कोई एक होता है। पूरे देश और विश्व में करोड़ों लोग उनकी कला के दीवाने हैं। उनका सौम्य व्यक्तित्व, उनके चेहरे की मुस्कुराहट हर भारतीय के दिलों में राज करती है। उनका हमारे बीच से जाना सभी के लिए कष्टकारक है लेकिन उनकी सभी कलाकृतियां हमारे दिल में हमेशा जगह बनाए रखेंगी और हम उन्हें सदा याद करते रहेंगे। 

#धर्मेंद्र
# व्यक्तित्व
# कलाकार
# रेखा गुप्ता