लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा किया
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया। लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा किया और कई सांसद वेल तक पहुंच गए। इसके बाद स्पीकर ओम बिरला ने कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी।
उधर, राज्यसभा में नए सभापति सीपी राधाकृष्णन का स्वागत किया गया। पीएम ने उनका अभिवादन किया।
सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने मीडिया से 10 मिनट बात की। उन्होंने कहा, ' हाल के चुनाव में हार के बाद विपक्ष पराजय की निराशा से बाहर निकलकर आए और सदन में मजबूत मुद्दे उठाए। अगर विपक्ष चाहे तो मैं उन्हें टिप्स देने के लिए तैयार हैं कि कैसे परफॉर्म किया जाए।
उन्होंने कहा कि यह सत्र पराजय की हताशा या विजय के अहंकार का मैदान नहीं बनना चाहिए। नई पीढ़ी के सदस्यों को अनुभव का लाभ मिलना चाहिए। यहां ड्रामा नहीं, डिलीवरी होनी चाहिए।
पीएम के बयान पर कांग्रेस ने कहा, 'पीएम का यह बयान महज पाखंड हैं। जो सबसे बड़ा ड्रामेबाज़ है, वही ड्रामा की बात कर रहा है।' शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से 19 दिसंबर तक चलेगा। 19 दिन के सत्र में 15 बैठकें होंगी। इस दौरान एटॉमिक एनर्जी बिल समेत 10 नए बिल पेश हो सकते हैं।

