मल्लिकार्जुन खरगे ने कोट किया सर्वपल्ली राधाकृष्णन का कथन
राज्यसभा के LoP मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मैं सर्वपल्ली राधाकृष्णन की ये बातें कोट करना सही समझता हूं। 16 मई 1952 को उन्होंने कहा था कि मैं किसी पार्टी से नहीं हूं। मैं यह इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि बहुत से लोगों ने दावा किया कि आप उनकी पार्टी से हैं। एक डेमोक्रेसी के तानाशाही में बदलने की संभावना है, अगर वह विरोधी ग्रुप्स को सरकार की पॉलिसीज की सही, आजादी से और खुलकर आलोचना करने की इजाजत नहीं देती। यह सर्वपल्ली राधाकृष्णन का भाषण है।
#मल्लिकार्जुन खरगे

