पहलगाम घाटी मैंने अपनों को मरते देखा है - मल्लिकार्जुन खरगे
नई दिल्ली, 29 जुलाई - ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा | राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पूरे देश और इस सदन के साथ मैं (पहलगाम में) बर्बर हमले और पाकिस्तान द्वारा आतंकवादियों को लगातार समर्थन की निंदा करता हूं। हमने पहले भी पाकिस्तान की निंदा की थी, हम आज भी उनकी निंदा करते हैं और अगर यह कल भी जारी रहा, तो हम उनकी निंदा करते रहेंगे। लेकिन यहां, हम उनकी निंदा करते हैं और आप उनके भोज में शामिल होते हैं और उन्हें गले लगाते हैं।"
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मैं पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना भी व्यक्त करता हूं। मैं कहना चाहता हूं - मेहंदी वाले हाथों ने पति की लाश उठाई है, बेबस रोते बच्चों ने पापा की जान गंवई है, अश्रु भरे लाचार खड़ी बेबस नारी को देखा है, पहलगाम घाटी मैंने अपनों को मरते देखा है।”