तेज़ बारिश से भोपाल की सड़कें जलमग्न, वाहन चालकों को भारी परेशानी
भोपाल, 29 जून - मध्य प्रदेश के भोपाल में मौसम ने करवट ली और भारी बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया। भोपाल में बीते कुछ घंटों की बारिश ने एक बार फिर शहर की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। डॉ. भीमराव अंबेडकर सेतु के नीचे का इलाका पानी में डूबा नजर आया। तेज़ बारिश के बाद यहां कई सेंटीमीटर तक पानी भर गया, जिससे न सिर्फ ट्रैफिक की रफ्तार थम गई, बल्कि राहगीरों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गाड़ियों की लंबी कतारें, पानी में आधी डूबी कार और बाइकें और पानी में धंसे पहिए हर दृश्य में यहां कि अव्यवस्था साफ झलक रही है। स्थानीय लोगों को थोड़ी सी बारिश के बाद ही हुए इस जलभराव की स्थिति का अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं मिल सका है। बारिश से राहत तो मिली, लेकिन शहर की सड़कों पर बनी झीलें आम जनजीवन के लिए एक नई मुसीबत बनकर सामने आईं।