भारत–पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की साज़िश नाकाम, BSF ने संदिग्ध आतंकी को दबोचा
जम्मू : भारत–पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की एक बड़ी साज़िश को बीएसएफ ने नाकाम कर दिया है। दो दिन तक चले लंब और चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन के दौरान सीमा सुरक्षा बल को बड़ी सफलता मिली है। परगवाल सेक्टर से बीएसएफ ने एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है, जो आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के बड़े ग्रुप को भारत में घुसपैठ करवाने की फिराक़ में था।सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए संदिग्ध आतंकी के पास चीनी निर्मित हथियार होने की भी आशंका जताई जा रही है। गिरफ्तारी के बाद पूरे परगवाल इलाक़े में बीएसएफ ने एक व्यापक सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया है, ताकि घुसपैठ नेटवर्क और संभावित सहयोगियों का पता लगाया जा सके।सुरक्षा एजेंसियों को इस बात का भी संदेह है कि ISI, उन आतंकी कमांडरों को वापस भारत भेजने की कोशिश में है, जो कई साल पहले सरहद पार कर पाकिस्तान पहुंचे थे। हाल ही में IG BSF ने भी पाकिस्तान की तरफ़ मौजूद आतंकी लॉन्चपैड्स के दोबारा सक्रिय होने की जानकारी दी थी।बीएसएफ की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी आतंकी साज़िश को समय रहते नाकाम कर दिया गया है। मामले की आगे की जांच सुरक्षा एजेंसियां कर रही हैं।

