प्रधानमंत्री मोदी 16 से 17 दिसंबर तक इथियोपिया जाएंगे - डॉ. नीना मल्होत्रा

नई दिल्ली, 12 दिसंबर - प्रधानमंत्री मोदी के इथियोपिया दौरे पर, सेक्रेटरी (साउथ) डॉ. नीना मल्होत्रा ​​ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी 16 से 17 दिसंबर तक इथियोपिया जाएंगे... यह दौरा इथियोपिया के प्रधानमंत्री डॉ. अबी अहमद अली के बुलावे पर हो रहा है और 2011 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का यह पहला दौरा है... मौजूदा दौरा साउथ-साउथ सहयोग को गहरा करने और अफ्रीका के साथ अपनी पार्टनरशिप को मजबूत करने के लिए भारत के कमिटमेंट को दिखाता है। यह दौरा अर्थव्यवस्था, ट्रेड, कल्चर और लोगों के बीच संपर्क जैसे कई एरिया में सहयोग को मजबूत करने में भी मदद करेगा। इकॉनमिक फ्रंट पर, ट्रेड को डायवर्सिफाई करने, कनेक्टिविटी बढ़ाने और इंफ्रास्ट्रक्चर, IT, माइनिंग, एग्रीकल्चर और उत्पादन में इन्वेस्टमेंट के नए मौकों की पहचान करने पर फोकस होने की उम्मीद है। 

#प्रधानमंत्री मोदी
# डॉ. नीना मल्होत्रा