ढाका में शेख मुजीबुर रहमान के घर पर हमला


शरीफ उस्मान हादी के बाद ढाका के धनमंडी 32 इलाके में बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के पूर्व घर में तोड़फोड़ की गई। इमारत के कुछ हिस्सों को नुकसान पहुंचाया गया और आग लगा दी गई। इस इमारत में शेख मुजीबुर रहमान रहा करते थे, जहां उनकी हत्या कर दी गई। इसे बाद में म्यूजियम में बदल दिया गया था। 5 अगस्त 2024 को हसीना के सत्ता छोड़ने के बाद इस इमारत पर कई बार हमला किया गया है, जिससे यह खंडहर सी दिखाई पड़ती है।

#ढाका