भारत ने ढाका में महिला कबड्डी वर्ल्ड कप जीता

ढाका, 24 नवंबर (PTI): भारतीय महिला कबड्डी टीम ने सोमवार को यहां चीनी ताइपे को 35-28 से हराकर लगातार दूसरा वर्ल्ड कप खिताब जीता। भारत 11 देशों के इस टूर्नामेंट में टॉप पर रहा।

पूरे टूर्नामेंट में बिना हारे भारत शानदार फॉर्म में था। उसने ईरान को 33-21 से हराकर टॉप कॉम्पिटिशन में जगह बनाई थी। दूसरी ओर, चीनी ताइपे ने सेमीफाइनल में मेजबान बांग्लादेश को 25-18 से हराया।

प्रधानमंत्री ने X पर लिखा, "कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 जीतकर देश का नाम रोशन करने के लिए हमारी भारतीय महिला कबड्डी टीम को बधाई! उन्होंने कमाल की हिम्मत, हुनर ​​और लगन दिखाई है। उनकी जीत अनगिनत युवाओं को कबड्डी को आगे बढ़ाने, बड़े सपने देखने और ऊंचा लक्ष्य रखने के लिए प्रेरित करेगी।" गृह मंत्री अमित शाह ने भी जीतने वाली टीम को बधाई दी। शाह ने X पर लिखा, "हमारी महिला कबड्डी टीम के लिए इतिहास रचने का यह बहुत गर्व का पल है। महिला कबड्डी वर्ल्ड कप जीतने पर पूरी टीम को बधाई। आपकी शानदार जीत यह दिखाती है कि भारत का खेल टैलेंट किसी से कम नहीं है। आपके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।"

#भारत ने ढाका में महिला कबड्डी वर्ल्ड कप जीता