जोहान्सबर्ग में G-20 समिट के बाद PM मोदी दिल्ली के लिए रवाना हुए
जोहान्सबर्ग [साउथ अफ्रीका], 23 नवंबर (ANI): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-20 लीडर्स समिट में शामिल होने के बाद रविवार को भारत के लिए रवाना हुए। 22-23 नवंबर को जोहान्सबर्ग के अपने ऑफिशियल दौरे के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने कई सेशन में हिस्सा लिया और दुनिया के नेताओं से बातचीत की। प्रधानमंत्री मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ बाइलेटरल मीटिंग की और आतंकवाद से लड़ने के लिए भारत-इटली जॉइंट इनिशिएटिव को अपनाया, जो आतंकवाद से लड़ने के लिए दोनों देशों के साझा इरादे को दोहराता है।
विदेश मंत्रालय के ऑफिशियल स्पोक्सपर्सन रणधीर जायसवाल ने ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में G20 समिट के दौरान प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की। उनकी बातचीत ट्रेड, इन्वेस्टमेंट, टेक्नोलॉजी, AI, डिफेंस और सिक्योरिटी, स्पेस, रिसर्च, इनोवेशन और कल्चर में भारत-इटली के रिश्तों को गहरा करने पर फोकस थी। दोनों नेताओं ने जॉइंट स्ट्रेटेजिक एक्शन प्लान 2025-29 पर हो रही प्रोग्रेस पर खुशी जताई, जिससे दोनों इकॉनमी और लोगों को फायदा होगा। नेताओं ने टेररिस्ट फाइनेंसिंग से निपटने के लिए भारत-इटली जॉइंट इनिशिएटिव को अपनाया, जो टेररिज्म से लड़ने के हमारे साझा इरादे को दोहराता है। प्रधानमंत्री मेलोनी ने 2026 में भारत द्वारा होस्ट किए जाने वाले AI समिट के लिए कड़ा सपोर्ट जताया।"

