नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और पुलिस ने दिल्ली के छतरपुर से 262 करोड़ रुपये की ड्रग्स ज़ब्त कीं

नई दिल्ली, 23 नवंबर - नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली के छतरपुर में एक घर से करीब 262 करोड़ रुपये की 328 kg मेथामफेटामाइन ज़ब्त करके एक इंटरनेशनल मेथामफेटामाइन कार्टेल का भंडाफोड़ किया है, एक ऑफिशियल बयान में यह जानकारी दी गई।

होम मिनिस्ट्री ने एक बयान में कहा कि "ऑपरेशन क्रिस्टल फोर्ट्रेस" कोडनेम वाले इस ऑपरेशन में 20 नवंबर को नागालैंड की एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।

देश की राजधानी में इस गैर-कानूनी चीज़ की सबसे बड़ी ज़ब्ती में से एक में, साउथ दिल्ली के छतरपुर में नागालैंड की रहने वाली एक महिला के घर से हाई-क्वालिटी मेथामफेटामाइन का एक बड़ा जखीरा ज़ब्त किया गया और उसे नागालैंड पुलिस के साथ मिलकर गिरफ्तार किया गया।

#नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और पुलिस ने दिल्ली के छतरपुर से 262 करोड़ रुपये की ड्रग्स ज़ब्त कीं