शाहरुख खान ने आतंकी हमला और दिल्ली ब्लास्ट में मा.रे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी
मुंबई, 22 नवंबर - ग्लोबल पीस ऑनर्स 2025 को संबोधित करते हुए सुपरस्टार शाहरुख खान ने कहा कि 26/11 के टेररिस्ट अटैक, पहलगाम आतंकी हमला और हाल ही में हुए दिल्ली ब्लास्ट में अपनी प्राणों की आहुति देने वाले बेगुनाह लोगों को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि और इन हमलों में शहीद हुए हमारे बहादुर सुरक्षाकर्मियों को मेरा सादर नमन। आज, देश के बहादुर सिपाहियों और जवानों के लिए मुझे ये चार खूबसूरत लाइनें कहने के लिए कहा गया है। 'जब कोई पूछे तुमसे कि क्या करते हो, तो सीना ठोक कर कहना कि देश की रक्षा करता हूं। पूछे अगर कोई कि कितना कमा लेते हो, तो हल्के से मुस्कुराकर कहना, 1.4 बिलियन लोगों की दुआएं कमा लेता हूं। और अगर वे पलटकर फिर पूछें तुमसे कि, क्या कभी डर नहीं लगता? तो आंख से आंख मिलाकर कहना, जो हम पर हमला करते हैं, उन्हें लगता है'। आइए हम सब मिलकर शांति की ओर कदम बढ़ाएं। आइए हम अपने आस-पास की जाति, पंथ और भेदभाव को भूलकर इंसानियत के रास्ते पर चलें ताकि हमारे देश की शांति के लिए हमारे हीरो की शहादत बेकार न जाए।

