UN सिक्योरिटी काउंसिल में सुधार अब कोई ऑप्शन नहीं, बल्कि ज़रूरत है: PM मोदी
जोहान्सबर्ग, 23 नवंबर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को UN सिक्योरिटी काउंसिल में सुधारों की ज़ोरदार अपील की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इंडिया-ब्राज़ील-साउथ अफ्रीका की तिकड़ी को यह साफ़ मैसेज देना चाहिए कि ग्लोबल गवर्नेंस के इंस्टीट्यूशन में बदलाव समय की ज़रूरत है।
यहां इंडिया-ब्राज़ील-साउथ अफ्रीका (IBSA) लीडर्स समिट को संबोधित करते हुए, मोदी ने ऐसे समय में बात की जब दुनिया बिखरी हुई और बंटी हुई लगती है। IBSA एकता, सहयोग और इंसानियत का मैसेज दे सकता है।
साउथ अफ्रीका के प्रेसिडेंट सिरिल रामफोसा और ब्राज़ील के प्रेसिडेंट लूला डा सिल्वा को संबोधित करते हुए, मोदी ने तीनों देशों के बीच सिक्योरिटी सहयोग को मज़बूत करने के लिए IBSA NSA-लेवल मीटिंग को इंस्टीट्यूशनल बनाने का प्रस्ताव रखा।

