मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सरस मेले के समापन समारोह को किया संबोधित

पंचकूला, 23 नवंबर - हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सरस मेले के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा, "...आज शिल्प से लेकर कृषि उत्पादों तक हमारी बहनों ने अपने कौशल से ऐसे सामान बनाए हैं जो हमारी समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं को दर्शाते हैं... स्वयं सहायता समूहों (SHGs) के कामों की प्रशंसा प्रधानमंत्री मोदी ने भी की है। मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री ने 28 जुलाई 2024 को मन की बात कार्यक्रम के दौरान रोहतक जिले के हथकरघा उद्योग की प्रशंसा की। उस उद्योग में लगी हुईं हमारी बहनों की मेहनत और कौशल की भी प्रधानमंत्री ने तारीफ की थी... इसी तरह के उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए हमने हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की भी स्थापना की थी इसके द्वारा ग्रामीण परिवारों की आय बढ़ाकर उन्हें समाज की मुख्य धारा में जोड़ना, हमारी सरकार का मिशन है। 

#मुख्यमंत्री
# नायब सिंह सैनी
# सरस मेले
# संबोधित