सोलन पुलिस ने दबोच लिया फायरिंग करने वाला यूनिवर्सिटी का छात्र
सोलन, 20 नवंबर - सोलन पुलिस ने फायरिंग करने वाला शूलिनी यूनिवर्सिटी का छात्र को दबोच लिया है। आरोपी धर्मराज निवासी बिहार, शुलिनी युनिवर्सिटी का छात्र है। आरोपी धर्मा को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पिस्टल भी जब्त कर ली गई है। मामले में जांच जारी है। जानकारी के अनुसार शूलिनी यूनिवर्सिटी के ही एक अन्य छात्र हरियाणा निवासी आदित्य के साथ आरोपी का विवाद हुआ था। आदित्य के परिजन आज सोलन पहुंचे थे और यूनिवर्सिटी प्रबंधन को भी इस बारे में सूचित किया था। बताया जा रहा कि इसी दौरान ड्रीम विला के पास आरोपी ने आदित्य के पिता राजबल्ली शाह से उसकी लाइसेंसी पिस्टल छीन ली और हवाई फायर कर दिया।
#सोलन
# पुलिस
# यूनिवर्सिटी
# छात्र

