प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साउथ अफ्रीका दौरे पर जायेगे 


दिल्ली: प्रधानमंत्री के साउथ अफ्रीका दौरे पर MEA में सेक्रेटरी (ER), सुधाकर दलेला ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साउथ अफ्रीका के प्रेसिडेंट सिरिल रामफोसा के बुलावे पर G20 लीडर्स समिट में शामिल होने के लिए 21 से 23 नवंबर तक जोहान्सबर्ग, साउथ अफ्रीका जाएंगे। यह प्रधानमंत्री का साउथ अफ्रीका का चौथा ऑफिशियल दौरा होगा, इससे पहले 2016 में उनका बाइलेटरल दौरा और बाद में 2018 और 2023 में दो BRICS समिट हुए थे। यह अफ्रीका की धरती पर होने वाला पहला G20 समिट है... 2023 में सफल प्रेसीडेंसी होस्ट करने के बाद यह समिट भारत के लिए अपनी प्रायोरिटीज़ को जारी रखने के लिए ज़रूरी होगा..."

# प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी