अभिनव देशवाल और प्रांजली धुमाल ने डेफलम्पिक्स में एयर पिस्टल मिश्रित टीम में जीता स्वर्ण


टोक्यो, 19 नवंबर  टोक्यो में जारी 25वें समर डेफलम्पिक्स में भारतीय निशानेबा•ाों का शानदार प्रदर्शन जारी रहा, जहां अभिनव देशवाल और प्रांजली प्रशांत धुमाल ने 10मी एयर पिस्टल मिश्रित टीम इवेंट में चीनी ताइपे के या-जू काओ और ङ्क्षमग-जुई हसु को 16-6 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। दिन की दूसरी स्पर्धा में कुशाग्र ङ्क्षसह राजावत ने 50मी राइफल प्रोन में कांस्य पदक जीता। इन पदकों के साथ भारत की शूङ्क्षटग में कुल पदक संख्या 11 हो गई है, जो अभी तक टोक्यो में भारत के जीते गए कुल पदक हैं।

#अभिनव देशवाल