अमेरिका और रूस यूक्रेन समझौते पर गुप्त रूप से बना रहे हैं'नयी योजना'
मास्को, 19 नवंबर (वार्ता/स्पुतनिक) अमेरिका और रूस यूक्रेन संघर्ष का समाधान करने के उद्देश्य से गुपचुप तरीके से एक 'नयी योजना पर काम कर कर रहे हैं। यह जानकारी एक्सियोस ने रूसी और अमेरिकी सूत्रों के हवाले से बुधवार को दी।
#अमेरिका

