बिहार चुनाव में जिस तरीके से ऐतिहासिक जीत हुई है :चिराग पासवान


पटना (बिहार): केंद्रीय मंत्री एवं एलजेपी-रामविलास राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, "..बिहार चुनाव में जिस तरीके से ऐतिहासिक जीत हुई है और जिस तरीके से बिहार की जनता ने पूर्ण विश्वास NDA के ऊपर जताने का काम किया है। ऐसे में जितनी ये भव्य जीत है उतना कल भव्य समारोह होगा। कल शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है और मुझे खुशी है इसमें पीएम मोदी शामिल होंगे। जितनी बड़ी ये जीत है उतनी बड़ी जिम्मेदारी हमारे ऊपर होगी..कल सभी वादों को पूरा करने की शुरुआत होने जा रही है।'

#चिराग पासवान