चिराग पासवान ने सभी देशवासियों को छठ की दीं शुभकामनाएं

पटना (बिहार), 26 अक्तूबर - केंद्रीय मंत्री और LJP-रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, "...मैं सभी देशवासियों को छठ की शुभकामनाएं देता हूं।  
उन्होंने आगे कहा, "उनको(तेजस्वी यादव) पता है कि उनको सरकार में नहीं आना...एक बात तय है कि 14 नवंबर को एक मजबूत और बड़ी जीत के साथ हम सरकार बनाएंगे। हम इस बार 2010 का रिकार्ड भी तोड़ेंगे। 

#चिराग पासवान
# देशवासियों
# छठ