कोहिमा में न्याय के लिए हजारों लोगों ने रैली निकाली, युवती की हत्या के मामले में ज्ञापन सौंपा
कोहिमा, 18 नवंबर नगालैंड की राजधानी कोहिमा में पुलिस मुख्यालय के बाहर मंगलवार को सभी वर्गों के ह•ाारों लोग एकत्र हुए और 24 अक्टूबर को 22 वर्षीय एक युवती की नृशंस हत्या के आरोपियों के लिए मृत्युदंड या आजीवन कारावास की मांग की। दक्षिणी अंगामी युवा संगठन (एसएवाईओ) द्वारा आयोजित इस शांतिपूर्ण विरोध रैली में प्रतिभागियों ने पारंपरिक आदिवासी पोशाकें पहनी हुई थीं और हाथ में तख्तियां और बैनर लेकर न्याय की मांग कर रहे थे। जान गंवाने वाली युवती एसएवाईओ से जुड़ी थी।
#कोहिमा

