जिन लोगों की जान गई, हम उनका दर्द समझते हैं.: PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती


बाबा नगरी, वंगट, गंदेरबल (जम्मू-कश्मीर): PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, "यह बहुत अफसोस की बात है। वह अपने बुजुर्ग मां-बाप के लिए दिल्ली गया था और वहां वह विस्फोट का शिकार हो गया था... इसके जैसे हमारे कई लोग बाहर कारोबार कर रहे हैं... दिल्ली में जो हुआ उसके कारण सारे देश के लोगों में बहुत गुस्सा और खौफ है... इसका गुस्सा कश्मीर के लोगों पर नहीं उतारा जाना चाहिए... जिन लोगों की जान गई, हम उनका दर्द समझते हैं..."

#PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती