सेब से लदी पिकअप सड़क से करीब 150 फ़ीट नीचे गिरी चालक घायल 


सोलन, 18 अगस्त सोलन राजगढ़ रोड़ पर जीरो पॉइंट के समीप अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 150 फ़ीट नीचे गिरी सेब से लदी पिकअप, चालक को आई हल्की चोटेंसोलन राजगढ़ रोड पर जीरो पॉइंट के समीप एक पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 150 फीट नीचे जा गिरी है। गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि पिकअप में सेब लोड था और पिकअप सोलन की फल मंडी की ओर आ रही थी। पिकअप के चालक को हल्की चोटें आई है। फिलहाल पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।

#सोलन