फोरलेन की बेतरतीब कटिंग से माणा में ढहा स्टोर रूम
पधर, 17 अगस्त (कृष्ण भोज) - एनएचएआई द्वारा की गई फोरलेन की बेतरतीब कटिंग से द्रंग के माणा गांव में गोशाला के साथ बना स्टोर रूम अचानक गिर गया। यह हादसा रविवार सुबह लगभग 8 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार दलीप सिंह पुत्र स्व. रूप लाल गांव माणा का स्टोर रूम गोशाला के साथ बना हुआ था, जो फोरलेन कटिंग के चलते प्रभावित हो चुका था। रविवार को यह भवन जमींदोज हो गया। गनीमत रही कि हादसे के समय कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
ग्रामीणों ने बताया कि फोरलेन निर्माण कार्य के चलते क्षेत्र में कई जगह भवनों व खेतों को नुकसान पहुंच रहा है, लेकिन प्रभावित परिवारों को अब तक राहत नहीं मिल पाई है। प्रभावित परिवार ने प्रशासन और एनएचएआई से उचित मुआवज़े की मांग की है।
#फोरलेन की बेतरतीब कटिंग से माणा में ढहा स्टोर रूम