श्रद्धालुओं से भरी पिकअप खाई में गिरी 4 श्रद्धालुओं की मौत, 23 यात्री घायल


धर्मशाला, 15 अगस्त-चामुंडा मार्ग पर सुबह श्रद्धालुओं से भरी पिकअप खाई में गिरने से पंजाब से आए 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 23 यात्री घायल हो गए। घायलों का कांगड़ा के टांडा मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में उपचार चल रहा है सूचना के अनुसार पंजाब के 29 श्रद्धालु कांगड़ा के चामुंडा मंदिर दर्शन करके वापस पंजाब लौट रहे थे आज सुबह 7 बजकर 30 मिनट के करीब इनकी पिकअप नंबर PB03Q9646 जदरंगल के पास गहरी खाई में गिरी। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल भेजा। एक महिला श्रद्धालु की मौके पर मौत हो गई, जबकि 3 अन्य ने टांडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मृतकों में दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल है टांडा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. मिलाप शर्मा ने बताया 4 लोगों की मौत हो गई है 13 श्रद्धालुओं की स्थिति नाजुक बनी हुई है 10 अन्य को हल्की चोटें आई है और उपचार जारी है वहीं इस बात की पुष्टि करते हुए जिला कांगड़ा के एसपी अशोक रत्न ने बताया कि इस सड़क हादसे में चार लोगों की जान जा चुकी है और बाकी लोगों का उपचार टांडा मैडिकल कॉलेज में चल रहा है उन्होंने का की पुलिस ने चार लोगों के शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के सपुर्द कर दिए जाएंगे।

#पिकअप
#धर्मशाला