रेलवे विभाग ने 5 ट्रेनों को किया शॉर्ट टर्मिनेट
नई दिल्ली, 17 अगस्त - भारी बारिश के कारण रेलवे विभाग ने इन पाँच ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया है। जालंधर छावनी से 3 और पठानकोट से 2 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। सूबेदारगंज से शहीद कैप्टन तुषार महाजन जूनियर कमीशन ऑफिसर (JCO) तक चलने वाली ट्रेन संख्या 22431 को 16 अगस्त से जालंधर छावनी से शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है, जबकि कोटा से कटरा जाने वाली ट्रेन संख्या 19803 और हावड़ा से जम्मू तवी जाने वाली ट्रेन संख्या 12331 को भी जालंधर छावनी से शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। इसी प्रकार, भगत की कोठी से जम्मू तवी जाने वाली ट्रेन संख्या 19225 और जम्मू तवी से साबरमती जाने वाली ट्रेन संख्या 19224 को पठानकोट से शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।
#रेलवे विभाग ने 5 ट्रेनों को किया शॉर्ट टर्मिनेट