सोलन में एक बार फिर जंगलों में आग धधकना शुरू 


सोलन, 16 जून -हिमाचल प्रदेश के सोलन में एक बार फिर जंगलों में आग धधकना शुरू हो गई है। सोलन में करोल के पास जंगल में लगी आग कल से ही आस-पास के गांवों की ओर फैल गई है, जिससे दहशत का माहौल है। पानी की कमी और दुर्गम सड़कें आग बुझाने के प्रयासों में बाधा बन रही हैं।