शिमला:ततापानी पुल के साथ सड़क धसने से शिमला जाने का मार्ग पूरी तरह से बंद


 शिमला, 18 अगस्त - शिमला से करसोग मंडी वी सैकड़ो गांव से जोड़ने वाला सड़क मार्ग तातापानी के पास पूरी तरह से बंद हो गया है जिस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि करसोग मंडी जाने के लिए सिर्फ एक मार्ग है । जिससे लोग अपने घरों तक पहुंच सकते हैं । इसके अलावा उनके पास कोई भी विकल्प नहीं है सड़क पूरी तरह से सतिग्रस्त हो चुकी है  प्रशासन ने लोगों को समाचार के माध्यम से लोगों को कहा गया है कि मंडी करसोग जाने के लिए बाय बिलासपुर सुंदर नगर होकर जाए  किया   इस सड़क को खोलने के लिए  जल्द ही कोई विकल्प देखकर सड़क मार्ग खोलने दिया जयगा ।    क्षेत्र के लोगों ने सरकार से मांग की है कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकाला जाए ताकि लोगों को आ रही दिक्कत का सामना न करना पड़े । 

# शिमला