विधानसभा में सत्ताधारी दल को घेरेगा विपक्ष, हर मुद्दे पर जवाब मांगेगा : रणधीर 


शिमला , 18 अगस्त - शिमला में आज विधानसभा सत्र 2:00 बजे से शुरू हो  रहा है आज मौजूदा सरकार को गेरा जाएगा आज के सत्र के पहले दिन हंगामा हो सकता है शिमला, भाजपा विधायक दल की बैठक का आयोजन विली पार्क में किया गया, बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर द्वारा की गई। 
विधायकों दल की बैठक में सुखराम चौधरी, विपिन परमार, बिक्रम ठाकुर, रणधीर शर्मा, अनिल शर्मा, विनोद कुमार, इंदर सिंह गांधी, राकेश जमवाल, त्रिलोक जमवाल, डी एस ठाकुर, आशीष शर्मा, डॉ जनक राज, लोकेंद्र कुमार, रीना कश्यप, दीप राज, दिलीप ठाकुर, इंदर दत्त लखनपाल, जीत राम कटवाल, हंस राज, ने भाग लिया। 

#विधानसभा