मंत्री आशीष शेलार बीएमसी के डिजास्टर कंट्रोल रूम में जायजा लेने पहुंचे
मुंबई, 18 अगस्त - महाराष्ट्र: मंत्री आशीष शेलार बीएमसी के डिजास्टर कंट्रोल रूम में जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने कहा "मैं खुद मुंबई महानगर पालिका के डिजास्टर मैनेजमेंट कक्ष में आया हूं...संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ पूरी जानकारी ली है। हमने एक बैठक करके घटनाओं का ब्यौरा लिया.."
# मंत्री आशीष शेलार बीएमसी