अजनाला हिंसा मामले में गिरफ्तार युवक को कोर्ट में किया गया पेश
अजनाला, (अमृतसर), 22 मार्च (गुरप्रीत सिंह ढिल्लों) – फरवरी 2023 में हुई अजनाला हिंसा मामले में अजनाला पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए भाई अमृतपाल सिंह के सहयोगी गांव पंजग्राई कलां (फरीदकोट) निवासी अमनदीप सिंह को अजनाला अदालत में पेश किया गया है। जहां अदालत द्वारा उसका तीन दिन का रिमांड दिया गया है। यह जानकारी डीएसपी अजनाला गुरविंदर सिंह औलख ने साझा की।
#अजनाला
# कोर्ट