अजनाला के 19 बाढ़ प्रभावित गांवों के खेतों से रेत, गाद और नदी का मलबा निकालने की अनुमति जारी : डीसी
अजनला, 17 सितंबर (गुरप्रीत सिंह ढिल्लों)- पंजाब सरकार के भूविज्ञान विभाग द्वारा गठित समिति द्वारा अब तक किए गए सर्वेक्षण रिपोर्टों के अनुसार, अजनाला विधानसभा क्षेत्र के 19 बाढ़ प्रभावित गांवों की पहचान की गई है, जिनमें रेत पाई गई है। पानी उतरने के बाद, समिति अन्य गाँवों की सूची भी जारी करेगी और बाद में कानून के अनुसार प्रकाशन किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए, उपायुक्त श्रीमती साक्षी साहनी ने बताया कि 19 गांवों के प्रभावित खेतों से गाद, रेत और अन्य नदी सामग्री को उठाने और हटाने की अनुमति प्रभावित किसानों/किसान समूहों को दी गई है। उन्होंने बताया कि कार्यकारी अभियंता/अमृतसर जल निकासी खनन एवं भूविज्ञान प्रभाग और संबंधित उप-मंडल मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करेंगे कि कृषि योग्य खेतों से गाद, रेत और अन्य नदी सामग्री निकालते समय, नियमानुसार खेत की सतह को कोई नुकसान न हो। उन्होंने कहा कि उक्त विभाग यह सुनिश्चित करेंगे कि जब कृषि योग्य खेतों से गाद, रेत व अन्य नदीय सामग्री निकाली जाए, तो उसकी आड़ में स्वीकृत नदी तल खदान, वाणिज्यिक खनन स्थल या सार्वजनिक खनन स्थल से ऐसी कोई सामग्री न निकाली जाए।