डीजीपी निलेन प्रभात ने उधमपुर का दौरा कर राष्ट्रीय राजमार्ग बहाली कार्यों का लिया जायजा
जम्मू 17 सितम्बर (रवि शर्मा )जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) निलेन प्रभात ने मंगलवार को उधमपुर के थर्ड इलाके का दौरा किया और जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे बहाली कार्यों का जायजा लिया।इस मौके पर डीजीपी के साथ आईजी जम्मू भीमसेन टूटी, आईजी ट्रैफिक सुलेमान चौधरी, डीआईजी रियासी-उधमपुर रेंज तथा नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।दौरे के दौरान डीजीपी ने अधिकारियों से जानकारी ली कि हालिया बारिश से राष्ट्रीय राजमार्ग को कितना नुकसान हुआ है और उसकी मरम्मत व बहाली का कार्य किस गति से चल रहा है।गौरतलब है कि पिछले दिनों भारी बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को भारी क्षति पहुँची थी। कई दिनों तक यह मार्ग पूरी तरह बंद रहा और अभी भी पूरी तरह बहाल नहीं हो पाया है। हजारों ट्रक और अन्य वाहन मार्ग पर फंसे हुए हैं जिससे आमजन और व्यापारी वर्ग को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।