श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज से एक बार फिर भारी वाहनों की आवाजाही बहाल 


जम्मू, 17 सितंबर - जम्मू-कश्मीर के जीवनरेखा कहे जाने वाले श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज से एक बार फिर भारी वाहनों की आवाजाही बहाल कर दी गई है। राजमार्ग के बंद होने के चलते कई दिनों से फंसे फलों और अन्य खराब होने वाली वस्तुओं से लदे ट्रक आज सुबह से काज़ीगुंड से जम्मू की ओर रवाना होने लगे हैं।
राजमार्ग के कुछ हिस्सों पर मलबा हटाने और मरम्मत कार्य के बाद प्रशासन ने यह निर्णय लिया, जिससे लंबे समय से इंतजार कर रहे ट्रक चालकों और किसानों को बड़ी राहत मिली है।

एसएसपी ट्रैफिक (कश्मीर-ग्रामीण), रविंदर पॉल सिंह ने जानकारी दी कि, "हमने आज यातायात बहाल कर दिया है। फलों सहित खराब होने वाली वस्तुओं से लदे ट्रकों को यहाँ से जम्मू की ओर भेज दिया गया है। ट्रक चालकों से अपील है कि वे लेन में ही चलें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें। हमारा लक्ष्य है कि आज अधिकतम संख्या में ट्रकों को सुरक्षित निकाला जाए।"

#श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग