बटाला पुलिस को जग्गू भगवानपुरिया की तीन दिन की रिमांड मिली

बटाला (गुरदासपुर), 30 अक्टूबर- गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को आज कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया गया, जहाँ बटाला पुलिस को उसकी तीन दिन की रिमांड मिल गई है। आपको बता दें कि जग्गू भगवानपुरिया को देर रात असम जेल से अमृतसर लाया गया, जिसके बाद पुलिस उसे लेकर बटाला के लिए रवाना हो गई।

#बटाला पुलिस को जग्गू भगवानपुरिया की तीन दिन की रिमांड मिली