बिहार को बिहार का लाल ही चलाएगा, कोई बाहरी नहीं - तेजस्वी यादव

पटना (बिहार), 30 अक्तूबर - महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार बिहार की जनता इनको सबक सिखाने का काम करेगी। बिहार को बिहार का लाल ही चलाएगा, कोई बाहरी आकर नहीं चलाएगा। हमें बिहार को आगे लेकर जाना है। आज भी सरकार द्वारा 10 लाख महिलाओं के खाते में पैसे डाले जा रहे हैं...चुनाव आयोग की नैतिकता कहां गई? 

#बिहार को बिहार का लाल ही चलाएगा
# कोई बाहरी नहीं - तेजस्वी यादव