सूचिता के लिए, शुद्धता के लिए SIR बहुत जरूरी है:जीतन राम मांझी 


गया, 26 अक्तूबर -गया, बिहार: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "हम पहले भी यही कहते थे कि SIR की घोषणा एक राज्य के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए होनी चाहिए। जहां तक वोटर लिस्ट का सवाल है, तो उसमें एक पारदर्शिता की मांग है...बहुत लोग मर जाते हैं, लोगों का 2 जगह नाम होता है और बहुत लोग ऐसे हैं जो बाहर से आए हैं, ऐसे लोगों का भी वोटर लिस्ट में नाम है। संविधान में यह है कि जो भारत में जन्मा है, उसी का वोटर लिस्ट में नाम होना चाहिए...सूचिता के लिए, शुद्धता के लिए SIR बहुत जरूरी है...

#जीतन राम मांझी