ऑनलाइन मोड में शुरू हुआ उत्तराखंड युवा कांग्रेस का चुनाव
ऋषिकेश,27 अक्टूबर महानगर ऋषिकेश कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह मियां एडवोकेट और प्रकाश कुमार, पी.आर.ओ. उत्तराखंड युवा कांग्रेस ने बताया कि प्रदेश में युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया गतिमान हो चुकी है, जिसमें प्रदेशभर के युवाओं से उत्साहपूर्वक भागीदारी की अपील की गई है।
जानकारी के अनुसार इस बार संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन संपन्न होगी। नामांकन 24 अक्टूबर सुबह 9 बजे से प्रारंभ होकर 30 अक्टूबर शाम 5 बजे तक चलेगा, जबकि नामाकंन का भुगतान 31 अक्टूबर शाम 5 बजे तक किया जा सकेगा। सदस्यता एवं मतदान प्रक्रिया 10 नवंबर सुबह 9 बजे से आरंभ होकर 9 दिसंबर शाम 5 बजे तक चलेगी।
सदस्य या उम्मीदवार की उम्र सीमा 26 अक्टूबर 1989 से 24 अक्टूबर 2007 के बीच निर्धारित की गई है और एक व्यक्ति केवल एक ही पद के लिए नामांकन दाखिल कर सकेगा।

