मैं देशवासियों और बिहार वासियों को शुभकामनाएं देता हूं: तेजस्वी यादव
पटना , 27 अक्तूबर -RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, " छठ महापर्व है। हमारे लिए छठ का खास स्थान रहता है। आज डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा और कल उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। छठ के इस पर्व के अवसर पर मैं देशवासियों और बिहार वासियों को शुभकामनाएं देता हूं। उम्मीद करेंगे कि बिहार आगे बढ़े, बिहार तरक्की करे और विकसित राज्य बने...छठ में प्रकृति की पूजा है, अब से विदेशों में भी मनाया जा रहा है। लोगों का विश्वास इस महापर्व पर बढ़ता जा रहा है।"
#तेजस्वी यादव

