'बिहार अधिकार यात्रा’ की आज से शुरुआत करेंगे तेजस्वी यादव

 

पटना , 16 सितंबर - राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव आज से 'बिहार अधिकार यात्रा' की शुरुआत करेंगे। राजद की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता यादव यात्रा की शुरुआत जहानाबाद से करेंगे। तेजस्वी यादव यात्रा के 'पहले चरण' में राज्य में सत्तारूढ़ NDA के गढ़ जैसे नालंदा (जनता दल (यूनाइटेड) प्रमुख एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला) और बेगूसराय (भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का निर्वाचन क्षेत्र) का दौरा कर सकते हैं। पहले चरण का समापन 20 सितंबर को वैशाली में होगा।

#तेजस्वी यादव