लालू प्रसाद यादव को ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए: रामप्रीत मंडल
पटना , 16 सितंबर -राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आगमन पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि ये लोग जुमला करने वाले लोग हैं, जो जुमला दिवस मनाने के लिए बिहार आए हैं। इसी पर अब जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता रामप्रीत मंडल ने बातचीत की। उन्होंने लालू प्रसाद यादव को हिदायत दी कि वे एक वरिष्ठ नेता हैं। लिहाजा, उन्हें इस तरह की भाषा शैली का उपयोग करने से बचना चाहिए। अगर वे इस तरह की भाषा शैली का इस्तेमाल करेंगे, तो निश्चित तौर पर उन्हें कोई भी गंभीरता से नहीं लेगा। लालू यादव खुद सजायाफ्ता हैं, लिहाजा उन्हें इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
#रामप्रीत मंडल