पटना में राजद नेता राजकुमार राय की गोली मारकर हत्या
पटना (बिहार), 11 सितंबर: बिहार की राजधानी में अपराधियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती देर रात पटना के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र स्थित मुन्नाचक इलाके में अपराधियों ने राजद नेता और जमीन कारोबारी राजकुमार राय उर्फ अल्ला राय को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया। पटना पूर्वी एसपी ने बताया कि मृतक राज कुमार राय पॉलिटिकल पार्टी से संबंध रखते थे साथ ही इनका कुछ जमीन सम्बन्धी कारोबार था। 2 अपराधी सीसीटीवी में दिखे हैं। घटना स्थल से 6 खोखा बरामद हुआ है। बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही चंद कदम की दूरी पर अवस्थित चित्रगुप्त नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को PMCH ले गए जहां डॉक्टरों ने राजद नेता को मृत घोषित कर दिया फिलहाल घटना स्थल से पुलिस सबूत इकट्ठा कर अपराधियों की तलाश में जुटी है।