पटना में आज INDIA ब्लॉक की 'मतदाता अधिकार यात्रा'

 

पटना, 1 सितम्बर  - पटना में आज होने वाली INDIA ब्लॉक की 'मतदाता अधिकार यात्रा' के बारे में साइबर पुलिस उपाधीक्षक नीतीश चंद्र धारिया ने कहा कि हम सोशल मीडिया पर निगरानी रखते हैं ताकि ऐसी कोई खबर ना फैले, जिससे लोग गुमराह हो। पटना में हर जगह सीसीटीवी लगे हुए हैं। हम लोगों से अपील करते हैं कि वे केवल सत्यापित खबरों पर ही भरोसा करें। अगर कोई बात भ्रामक लगे, तो पहले उसकी पुष्टि कर लें। किसी भी बात पर विश्वास करने से पहले उसे एक-दो जगहों से सत्यापित कर लें, उसके बाद ही उस पर कोई फैसला लें।

#पटना